Composite Numbers in Hindi
Composite Numbers क्या हैं ? What is Composite Number in Hindi पोस्ट के माद्यम से हम जानेगे की Composite numbers क्या है ? तथा सबसे छोटा Composite Number कौन सा हैं ?
इतना नही इस पोस्ट मे आपको Composite Number Definition के अलावा भी बहुत कुछ सिखने को मिलेंगा तो बने रहिये इस Post के साथ ।
Definition of Composite Number in Hindi
Composite Number को हिन्दी भाषा मे भाज्य संख्या कहा जाता हैं । भाज्य संख्याए गणित मे उन संख्या को कहा जाता हैं जो एक से बड़ी हो तथा किन्ही 2 Number के गुणा करने से बन सके ।
उदहारण के लिये ।
10 = 5× 2
इसलिए यह एक भाज्य संख्या हैं । भाज्य संख्या को Co-Prime Numbers भी कहा जाता हैं ।
ऐसा इसलिए हैं क्योंकि यह Prime Numbers ( अभाज्य संख्या ) से बिल्कुल विपरीत (Opposite) होते हैं ।
दोस्तो जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है भाज्य संख्या यानी वह संख्या जो 2 या उससे अधिक भाग मे टुट सके या Divide हो सके ।
उदहारण के लिये ।
यदि हम 8 = 4 ×2 मतलब यह दो संख्या के गुणा करने से बन गयी तो यह भाज्य संख्या हैं ।
वहीं अगर बात करे 5 की ।
तो 5 = 1 × 5 , लकिन हमारी Definition के हिसाब से संख्या 1 से बड़ी होनी चाहिये ।
इसलिए पाँच एक भाज्य संख्या ( Co-Prime Number) नही हैं । यह एक भाज्य संख्या हैं ।
तो दोस्तो अब बात करते हैं की सबसे छोटे भाज्य संख्या की ।
Smallest Composite Number in Hindi
4 सबसे छोटी भाज्य संख्या हैं । क्योंकि यह 2 अंक (2×2) के गुणा होने से बन जाती हैं ।
4 सबसे छोटी अभाज्य संख्या क्यों है ?
तो दोस्तो इस बात का पता लगाने के लिये हम सबसे छोटी संख्या 2 लेते हैं । ( क्योन्की संख्या हमेशा 1 से बड़ी होनी चाहिये )
2 = 2×1
इसके अलावा 2 किसी भी तरीके से नही बनता । अतार्थ यह भाज्य संख्या नही हैं ।
अब बात करते हैं हमारी अगली संख्या जो हैं 3 ।
3 = 3 ×1 । ठीक 2 की तरह किसी भी तरीके से 3 को नही बनाया जा सकता । अतार्थ यह भी अभाज्य संख्या हैं ।
अब हमारी अगली संख्या हैं 4 ।
4 = 2×2 । 4 अपने अलावा किन्ही दो अन्य संखया के गुणा करने से बन जाता हैं ।
इसलिए 4 एक भाज्य संख्या हैं । 4 सबसे छोटी भाज्य संख्या भी हैं क्योंकि इस से पहले जितनी भी संख्या आयी वह किसी दो अन्य संख्या के गुणा करने से नही बनती हैं ।
कैसे पुछे जाते हैं Composite Number के प्रश्न ?
आप अगर किसी भी Government Exam की तयारि कर रहे हो तो उस परीक्षा मे Composite Number के उपर कुछ ऐसे सवाल पुछे जा सकते हैं ।
प्रश्न 1 पहली पाँच भाज्य संख्या का जोड़ कितना होंगा ?
Solution - पहली पाँच भाज्य संख्याए हैं - 4 ,6,8,9,10 ।
इन भाज्य संख्ययो का जोड़ =( 4 +6+8+9+10)
= 37 उत्तर ।
प्रश्न 2 सबसे छोटी भाज्य संख्या कौन सी हैं ?
चार गणित की सबसे छोटी भाज्य संख्या हैं । क्योंकि गणित मे भाज्य संख्या उन संख्या को कहा जाता हैं जो किन्ही 2 ऐसे अंको के गुणा करने से बन सके जो एक से बड़े हो ।
इसलिए चार सबसे छोटी भाज्य संख्या हैं ।
प्रश्न 3 निमन्लीखीत ने से कौन एक अभाज्य संख्या हैं ।
- 28
- 91
- 13
- 4
For More Read Number System Question in Hindi ।
Also Read
- Number System in Hindi
- Maths in Hindi
- Load More
0 Comments