Asia Cup 2022 Final live
दोस्तो 11 September को एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाना हैं । ऐसे में आप में से बहुत से लोग पुछ रहे थे की Asia Cup 2022 का Final मुकाबला Live कैसे देखे ? तो आज की पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Asia Cup 2022 Final Live देखने का बिलकुल आसन और सही तारिका सिखाऊंगा । जिसके माध्यम से आप आसानी से इस Cricket मुकाबले को देख पाएंगे ।
#1 Disney + Hotstar पर देखें Asia Cup 2022 Live Free
Disney Plus Hotstar एक ऐसा app हैं जहा पर अधिकतर cricket Match का Live प्रसारण किया जाता हैं । लेकिन इसके लिए आपको इसका Premium लेना पड़ता हैं ।
लेकिन दोस्तो आपको ये जान कर अति प्रसन्नता होंगी की Asia Cup का Final Match आप Free में Full HD में Hotstar पर देख सकते हैं ।
आपको इस के लिए सबसे पहले Play Store पर जा कर Hotstar Install कर लेना हैं ।
उसके बाद आप अपने Number से Log in कर लें । जैसे ही आप Log in कर लेंगे , आप Asia cup के फाइनल का लुप्त 11 September ( Sunday) को उठा सकते हैं ।
तो दोस्तो ये तो पहला तरीका , अब मैं आपको एक और तरीका बताता हूं।
तो हमारा दूसरा app हैं Jio TV , जी हां दोस्तो Jio TV पर भी Asia Cup Final 2022 का Live दिखाया जायेगा ।
#Jio TV - Watch Asia Cup Final 2022 free
Jio TV जैसा कि इसके नाम से ही पता लग रहा हैं Jio का app हैं , इसलिए दोस्तो सिर्फ Jio User ही इस app का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
यदि आप Jio TV पर Asia Cup का लुप्त उठाना चाहते हैं तो आपके पास Jio के SIM का होना बहुत हैं आवश्यक हैं । जैसे ही आप अपने Jio Number से log in कर लेंगे आप यहां पर Asia Cup बहुत से भाषाओं में देख सकते हैं , जैसे उर्दू , हिंदी , अंग्रेजी इत्यादि ।
इसके अलावा भी दोस्तो बहुत से ऐप एशिया कप के फाइनल का प्रसारण करेंगे जैसे Pikashow इत्यादि, लेकिन आपको इनके उपयोग से बचना हैं । क्योंकि ये ऑथराइज्ड app नही हैं । इनके पास match प्रसारण के कोई भी राइट्स नही होते ।
इसलिए यदि आप Asia Cup Final Live देखना चाहते हैं तो आप या तो Jio TV का इस्तेमाल करे या फिर होटस्टार का ।
तो मुझे उम्मीद हैं आपको हमारी आज की पोस्ट पसन्द आई होंगी । यदि हां तो अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर साझा करे । और हमे comment Box में अवश्य बताए । पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद
0 Comments