HP gk in Hindi
Hp GK in Hindi पोस्ट के माद्यम से हम Read करेंगे हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उतर ( Himachal Pradesh general knowledge questions answers in hindi ) ।
लकिन इस से पहले हम शुरु करे आपको इस site के बारे मे बताता हुँ । Gk-Hindi-me एक Educational Site हैं । जहाँ पर 1 Million से ज्यादा लोग रोज Competitive Exam की तयारि कर रहे हैं ।
यहाँ पर आपको बहुत से General Knowledge Question हिन्दी मे Read करने को मिल जाएंगे । जैसे Physics Gk in Hindi , Chemistry Gk , इत्यादी
तो जब हम इतने अधिक विध्यर्थीयो के द्वारा Trusted हैं तो जरुरी हैं की आप भी Hp Gk की तयारि यहीं से हो फिर चाहे आप Patwari , forest guard , की तयारि कर रहे हो या HAS की ।
तो चलिये शुरु करते हैं बिल्कुल Basic Hp Gk in Hindi से ।
Himachal Pradesh General Knowledge Question
प्रश्न 1 हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा शहर कौन सा हैं ?
उत्तर - शिमला ।
प्रश्न 2 हिमाचल मे जिलो कि संख्या हैं -
उत्तर 12 ।
प्रश्न 3 प्रतिव्यक्ति आय के अनुसार हिमाचल का देश मे कौन सा स्थान हैं ?
उत्तर - 15वा स्थान ।
प्रश्न 4 हिमाचल देश का कौन सा राज्य बना ?
उत्तर - 18 वा
प्रश्न 5 सोलन की नालागढ़ रियासत को हिमाचल मे कब मिलाया गया था ?
उत्तर - 1948 इ॰ मे
प्रश्न 6 हिमालयन प्लांट गर्वनमेंट के अद्यक्ष कौन थे ?
उत्तर - शिवानंद रमौल
प्रश्न 7 हिमालयन प्लांट गर्वनमेंट का मुख्यालय कहाँ पर था ?
उत्तर - शिमला मे ।
प्रश्न 8 किस रियासत को बिलासपुर का नाम दिया गया था ?
उत्तर - कहलूर
प्रश्न 9 बिलासपुर हिमाचल का कौन सा जिला बना था ?
उत्तर - 5वा
प्रश्न 10 हिमाचल का छठा जिला कौन सा था ?
उत्तर - किन्नौर ।
हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न 11 से 20
प्रश्न 11 हिमाचल प्रदेश मे प्रमुख रूप से कितनी नदियाँ बहती हैं ?
उत्तर - हिमाचल मे मुख्य रूप से 5 नदियाँ बहती हैं । वह है चिनाव,रावी, सतलुज , यमुना तथा व्यास ।
प्रश्न 12 चिनाब नदी को ऋग्वेद मे क्या नाम दिया गया हैं ?
उत्तर - अरिकरि ।
प्रश्न 13 राबि नदी को ऋग्वेद काल मे किस नाम से पुकारा जाता था ?
उत्तर - पुरूष्णी ।
प्रश्न 14 ऋग्वेद मे यमुना नदी को किस नाम से उल्लेखित किया गया ?
उत्तर- कालिन्दी ।
प्रश्न 15 ऋग्वेद काल मे व्यास नदी को किस नाम से जाना जाता था ?
उत्तर अरिजिकिया ।
प्रश्न 16 सतलुज को ऋग्वेद मे किस नाम से उल्लेखित किया गया था ?
उत्तर - शतदुई ।
प्रश्न 17 हिमाचल मे विधानसभा की कुल कितनी सीटे हैं ?
उत्तर 68 ।
प्रश्न 18 Himachal मे कुल कितनी तहसीले हैं ?
उत्तर - 172
प्रश्न 19 आजादी के समय प्रदेश का साक्षरता दर कितना था ?
उत्तर - 8 प्रतिशत ।
प्रश्न 20 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश का साक्षरता दर कितने प्रतिशत हैं ?
उत्तर 82 प्रतिशत ।
तो दोस्तो ये था हिमाचल pradesh General Knowledge Questions With Answers Part 1 , अगर Part 2 भी चाहिये तो Comment करके जरुर बताये ।
जैसे ही 50 Comment होंगे । वैसे ही मैं Second part Publish कर दूँगा ।
तब तक के लिये मुझे दिजीये इजाजत ।धनयबाद
Source - Wikipedia , Himachal Pradesh,

.png)
0 Comments