Triangle का Perimeter कैसे निकाले| त्रिभुज का परिमाप

Perimeter of Triangle 

नमस्कार दोस्तो GK Hindi me Post में आपका बहुत बहुत स्वागत हैं । आज के Post Perimeter of Triangle के माध्यम से हम त्रिभुज का परिमाप ज्ञात करना सीखेंगे।
तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं ।
Perimeter of Triangle in Hindi


त्रिभुज का परिमाप कैसे ज्ञात करे

दोस्तो अगर आप त्रिभुज का परिमाप ज्ञात करना चाहते हैं तो आप उसके सभी भुजाओं को जोड़ दीजिए ।
उदाहरण के लिए यदि किसी त्रिभुज की एक भुजा 4 CM , दूसरी भुजा 6 CM और तीसरी भुजा 11 Cm हैं तो उसका परिमाप = 6 + 11 + 4 = 21 CM होंगा।
चलिए कुछ उदाहरण देखते हैं जिससे आपका Doubt बिलकुल Clear हो सके ।

त्रिभुज का परिमाप ज्ञात कीजिए जिसकी सभी भुजा 8 Cm हैं।

त्रिभुज की भुजा = 8 CM
त्रिभुज का परिमाप = सभी भुजा का जोड़
= 8+8+8 = 24 Cm उत्तर
त्रिभुज का परिमाप निकालिए जिसकी एक भुजा 10 एवम बाकी दो भुजाए 8 cm हैं ।
त्रिभुज की भुजा A = 10 Cm
त्रिभुज की भुजा B , C = 8 CM
त्रिभुज का परिमाप = 8 + 10 + 8 = 26 CM उत्तर 

CONCLUSION 

तो दोस्तो मुझे उम्मीद हैं की आप त्रिभुज का परिमाप निकालना सिख गए होंगे । यदि हां तो पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ अवश्य साझा करे । पढ़ने के लिए धन्यवाद 

Post a Comment

0 Comments