Obtuse Angle क्या होता हैं ( Defination, Meaning and Explanation )

 Obtuse Angle

दोस्तो आपने Maths teacher को Obtuse Angle शब्द का प्रयोग करते हुए सुना होंगा । या फिर आपने अपने किसी गणित के किताब में इस शब्द को पढ़ा होंगा । लेकिन क्या आपको पता हैं की Obtuse Angle क्या होता हैं ? 
आज के पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की Obtuse Angle क्या होता हैं ? तो चलिए शुरू करते हैं ।
Obtuse Angle in Hindi


What is Obtuse Angle in Hindi? Obtuse Angle क्या होता हैं ?

जो कोण ( Angle) 90° से बड़ा हो तथा 180° से छोटा हो उस प्रकार के कोण को Obtuse Angle कहा जाता हैं । 120° का कोण भी एक Obtuse Angle का उदाहरण है ।
तो मुझे उम्मीद हैं अब आपको Obtuse Angle क्या होते हैं समझ आ गया होंगा । चलिए पोस्ट में आगे बढते हैं और Obtuse Angle से Related कुछ प्रश्न देखते हैं । जिससे आपका Doubt Clear हो सके।

#1 निम्न लिखित में से कौन सा एक Obtuse Angle हैं ?

  • 122°
  • 90°
  • 191०
  • 180°
उत्तर - 122°

#2 नीचे दिए गए कोण के कौन सा कौन Obtuse का उदाहरण नहीं हैं ?

  • 133°
  • 179.34 °
  • 98°
  • 89°
उत्तर - 89°

Conclusion 

तो दोस्तो आज के पोस्ट What is Obtuse angle in Hindi के माध्यम से हमने जाना की Obtuse Angle क्या होते हैं ? तथा उससे related प्रश्न भी देखे । उम्मीद हैं आपके सारे Doubts Solve हो चुके होंगे । 
यदि आपका कोई doubt रहा हो या कोई सवाल पूछना हो तो Comment box के माध्यम से पूछे । धन्याबाद।

Post a Comment

0 Comments