IPL 2023 Boycott करेंगे Indian Fans| जाने पूरी वजह

 IPL Latest News

नमस्कार दोस्तो | आज के पोस्ट में बात करेंगे IPL की । IPL 2008 से चलता आ रहा हैं , और तब से इसकी लोकप्रियता भारत में ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व में बढ़ती जा रही हैं ।
लेकिन अचानक से भारतीय Fans ने IPL 2023 को नहीं देखने का निर्णय लिया है । आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया आज इसी विषय पर चर्चा करेंगे।

India के Cricket Team se नाराज हैं Cricket Fans

तो दोस्तो आपके जानकारी के लिए बता दे की भारतीय क्रिकेट टीम का नॉक आउट matches में बहुत ही खराब Performance रही हैं । भारतीय टीम का नाम विश्व के सबसे खतरनाक team में गिना जाता हैं लेकिन भारतीय टीम का प्रदर्शन नोक Out match में इतना अच्छा नहीं रहता ।
पिछले कल भारतीय Team, श्रीलंका टीम से Asia Cup का मुकाबला हार गई , जिसके बाद उनका Asia Cup में बना रहना लगभग नामुमकिन हैं ।
जैसे ही भारतीय टीम Sri Lanka से हारी ,उसके कुछ समय पश्चात ही ट्विटर तथा अन्य Social Media Platform पर लोग #BoycottIPl trend कराने लगे ।
लोगो का मानना हैं की भारतीय खिलाड़ियों को IPL से बहुत पैसा मिल जाता हैं  । जिसके बाद इन्हे International matches में Perform करने की जरूरत नहीं पड़ती। अगर भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल match न भी खेले फिर भी वह अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं इसलिए उन्हें International Cricket Matches में Focus करने की कोई आवश्यकता नहीं हैं ।

इस से पहले कईं Movies कर चुके हैं Boycott

दोस्तो आपके जानकारी के लिए में बता दूं ठीक इसी प्रकार कुछ समय पहले ट्विटर पर Movies Boycott करने को लेकर Tweet हुए थे, जिसका Result Movies के Box office collections में देखा गया था ।
इसलिए अब इस प्रकार IPL का Boycott होना एक चिंता का विषय हैं ।

Asia Cup में अभी भी हो सकती हैं Indian cricket team की वापसी

दोस्तो भारतीय team के Asia Cup में वापसी करने के chances बिलकुल न के बराबर हैं । लेकिन फिर भी यदि किस्मत साथ देती हैं तो भारतीय टीम वापसी कर सकती हैं ।
 भारतीय team की वापसी तभी संभव हैं यदि आज के मुकाबले में Afg, पाकिस्तान को हरा दें। तथा उसके बाद भारत अफगानिस्तान को हरा दे और श्रीलंका पाकिस्तान को हरा दें। 
इसके बाद Final के लिए team को Net Run Rate के Basis पर चुना जायेगा ।

Conclusion 

आपके इस विषय पर क्या विचार हैं ? हमे कमेंट बॉक्स में बताना न भूले । पोस्ट को शेयर अवश्य करे । और ऐसे ही Interesting Article पढ़ने के लिए GK Hindi Me Blog के साथ जुड़े रहे । धन्यवाद 

Post a Comment

0 Comments