Discount कैसे निकाले
नमस्कार दोस्तो । आपने अक्सर किसी न किसी दुकान पर discount को चलते देखा होंगा । जैसे किसी वस्तु पर 30 प्रतिशत छूट , किसी वस्तु पर 35 प्रतिशत छूट इत्यादि।
लेकिन क्या आपको पता हैं की Discount कैसे निकाले जाता हैं ?
जैसे उदाहरण के लिए मैं कहूं की कोई वस्तु हैं जिसकी कीमत 720 रुपए हैं और उस वस्तु पर 30 प्रतिशत छूट चल रही है तो क्या आप मुझे बता सकते हैं की आपको उस दुकानदार को कितना पैसा Pay करना हैं ?
तो चलिए आज के पोस्ट के माध्यम से हम इस विषय में विस्तार से चर्चा करेंगे।
Discount कैसे निकाला जाता हैं ?
तो दोस्तो किसी भी वस्तु पर चल रही छुट को निकालने के लिए आप नीचे बताए गए steps को Follow करे।
- सबसे पहले आप ये पता कर ले की आखिर वस्तु में कितना Discount चल रहा हैं । तथा उसके बाद उसे 100 से घटा दे। उधारण के लिए अगर किसी वस्तु पर 30 प्रतिशत discount चल रहा हैं तो 100 - 30= 70 होंगा।
- अब आपको simply जो भी आपका उत्तर आया हैं उसको उसके कीमत के साथ गुणा करना हैं तथा 100 से भाग दे देना हैं
680 Rs पर 20 प्रतिशत छूट
ऊपर दिए गए उदाहरण में वस्तु की कीमत हैं = Rs 680
छुट= 20 प्रतिशत
हमे देने हैं = 100 - 20 = 80 प्रतिशत
पैसे जो हमे देने हैं = 680 × 80/100
= 68×8
= 544 Rs
तो मुझे उम्मीद हैं अब आप। Discount निकालना सिख गए होंगे ।
Conclusion
हमेशा की तरह GK Hindi me की आज की पोस्ट में हमने अपना गणित का एक और Doubt Clear किया। आज की पोस्ट के माध्यम से मेने आपको बताया कि डिस्काउंट कैसे निकाला जाता हैं । उम्मीद करता हु आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई होंगी
यदि हां तो इस पोस्ट को अपने मित्रो के साथ जरूर साझा करे ।
पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद ।
0 Comments