Perimeter of Rectangle in Hindi
Rectangle का परिमाप क्या हैं ? पोस्ट मे आपका स्वागत हैं । इस पोस्ट के माद्यम से हम Perimeter of Rectangle के बारे मे पूरी जानकारी हासिल करेंगे ।
हम न सिर्फ इतना जानेगे की आयत का परिमाप क्या होता हैं ? ब्लकि ये भी जानेगे की ये कैसे निकलता हैं और साथ मे उदहारण भी देखेंगे ताकी आप इस Formulae को apply करना भी सीख जायें ।
तो चलिये शुरु करते है ।
What is The Perimeter of Rectangle in Hindi
Rectangle का परिमाप 2 ( लम्बाई + चौड़ाई ) होता हैं । क्योंकि Rectangle का perimeter उसके sides का sum होता हैं ।
उदहारण के लिये एक आयत बनाते हैं । जिसकी Length l cm और Breadth b cm हैं ।
तो जैसा की मैने उपर बताया की परिमाप सभी भुजाओ का जोड़ होता हैं तो हम इस आयत की सभी भुजाओ को जोड़ देंगे ।
B+B+l+l
2B + 2l
2 ( B +l ) Answer
or 2 ( लम्बाई + चौड़ाई )
तो चलिये अब इसके कुछ उदहारण देखते हैं । यानी ऐसे प्रश्न जो की आपसे आपके Exams मे पुछे जा सकते हैं ।
Example of Perimeter of Rectangle in हिन्दी
#1 आयत का परिमाप ज्ञात किजीये जिसकी लम्बाई 13 Cm और Breadth 4 Cm हैं ?
Solution :- दिया हुआ हैं कि -
आयत की लम्बाई = 13 Cm
चौड़ाई = 4 Cm
आयत का परिमाप = 2 ( लम्बाई + चौड़ाई )
= 2 ( 13 + 4 )
= 2 (17)
= 34 Cm
#2 यदि आयत की एक भुजा 9 Cm तथा दुसरी भुजा 6Cm हैं । तो आयत का परिमाप क्या होंगा ?
Solution :- दिया हुआ हैै कि -
आयत की भुजा की लम्बाई = 9 Cm
भुजा की चौड़ाई = 6Cm
आयत का परिमाप = 2 ( लम्बाई + चौड़ाई )
= 2 ( 9 +6) cm
= 2 (15) Cm
30 cm - उत्तर ।
ध्यान रखने योग्य बाते ।
- मात्रक (Unit) का ध्यान रखे । जो Unit प्रश्न मे दी हुई हैं वही उत्तर मे भी लगाये ।
- यदि लम्बाई का मात्रक कुछ और हैं तथा चौड़ाई का मात्रक कुछ और तो दोनो को Same बना लें । उधारण के लिये meter को Centemeter मे बदल कर ।
- Solution की शुरुवात हमेशा Given से करे । सीधा Formula apply न करे ।
Related
- Area of Rectangle
- Volume of Cube
- Perimeter of Square
- Area of Triangle
- Perimeter of Triangle
> All Mensuration Formulas
0 Comments